देश में इस वक्त SIR पर चर्चा की मांग ने तेजी पकड़ ली है...मंगलवार को राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति से कहा कि, हमने नियम 267 के तहत जो नोटिस दिया है, उसमें नोटिस देने वाले सदस्यों के नाम और नोटिस का सब्जेक्ट बताना चाहिए, यह परंपरा रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि आज आपका पहला कार्यदिवस है। आप बस नड्डा साहब की ओर देखते हैं...इधर भी देख लिया कीजिए। खड़गे की इस बात पर सभापति ने कहा कि हाउस ऑर्डर में रहे, तो सबको सुनें. जब हाउस ऑर्डर में ही नहीं है, तब कोई चेयरमैन कैसे किसी को सुन सकता है। <br /><br />#SIRdiscussion, #MallikarjunKharge, #RajyaSabha, #oppositiondemand, #parliamentaryprocedure, #urgentmatter, #politicaldebate, #Indianpolitics, #JPNadda, #KirenRijiju, #शीतकालीनसत्र2025<br />
