Surprise Me!

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का CJI पर बयान, बीजेपी ने सुनाई खरी-खरी

2025-12-03 2 Dailymotion

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का सुप्रीम कोर्ट पर बड़ा बयान दिया है...टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि, पूरी टेंडेंसी बदल गई है....आज कल जज लोग टीआरपी बढ़ाने के लिए ज्‍यादा बात करते हैं...लेकिन जजमेंट नहीं देते हैं...दरअसल सीजेआई सूर्यकांत की रोहिंग्‍याओं के लिए 'रेड कारपेट' वाली टिप्‍पणी पर तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि, "आजकल जज ज्‍यादा बात करते हैं। वे टीआरपी बढ़ाने के लिए ऐसी टिप्‍पणी करते हैं। पहले के जज ऐसा नहीं करते थे, वे बेहद कम बात करते थे। अब पूरी टेंडेंसी बदल गई है।" अब कल्याण बनर्जी के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है...बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार ने साफ कहा कि उन्होंने ये बयान सुर्खियों में रहने के लिए दिया है।<br /><br /> #TrinamoolCongressMP, #MPKalyanBanerjee, #CJISuryaKant, #redcarpetforrohingya, #JudgestalktoomuchforTRP

Buy Now on CodeCanyon