रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत आने से पहले ही भारत-रूस रक्षा साझेदारी को बड़ा बढ़ावा मिल गया है। यूरोपीय दिग्गज रूस की संसद के निचले सदन डूमा ने आज भारत के साथ एक महत्वपूर्ण सैन्य समझौते को मंज़ूरी दे दी है. यह मंज़ूरी पारस्परिक लॉजिस्टिक सहयोग समझौते यानी Relos को मिली है, जिसे पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन ने डूमा के पास भेजा था। इसी पर बोलते हुए स्टेट डूमा के अध्यक्ष व्याचेस्लाव वोलोदिन ने कहा..भारत के साथ हमारे संबंध रणनीतिक और व्यापक हैं, और हम उनकी कद्र करते हैं। आज इस समझौते का अनुमोदन पारस्परिक संबंधों और आपसी विकास की दिशा में एक और कदम है। <br /> <br />#IndiaRussia #IndiaRussiaSummit #PutinIndiaVisit #RelosAgreement <br />#IndianNavy #RussiaDuma #Geopolitics #IndiaDefense #OneIndia #AsifIqbal <br />#ArcticRoute #IndoPacific #BRICS #GlobalPolitics #DefenseNews<br /><br />~HT.408~
