Surprise Me!

Hijab बगावत पर Khamenei का ग़ुस्सा फूटा: Iran Supreme Leader ने ड्रेस कोड का बचाव किया

2025-12-03 33 Dailymotion

तेहरान में बुधवार को हज़ारों महिलाओं और लड़कियों को संबोधित करते हुए, इस्लामी क्रांति के नेता आयतुल्लाह सैयद अली खामेनेई ने कहा कि इस्लाम महिलाओं को समाज में बहुत सम्मानित और बराबरी का दर्जा देता है। उन्होंने पश्चिमी देशों की महिलाओं के प्रति “भ्रष्ट संस्कृति” की कड़ी आलोचना की। <br /> <br />आयतुल्लाह खामेनेई ने कहा कि कुरान महिलाओं को “सबसे ऊँची और सबसे प्रगतिशील पहचान” देती है। उन्होंने फ़ातिमा अल-ज़हरा (स.अ.) — जो पैगंबर मोहम्मद (स.अ.व.) की बेटी थीं — को महिलाओं के लिए सबसे बड़ा आदर्श बताया। उन्होंने कहा कि फ़ातिमा अल-ज़हरा इबादत, विनम्रता, बहादुरी, क़ुर्बानी, बुद्धिमानी और नेतृत्व का प्रतीक थीं, और ईरानी महिलाएँ उनसे मार्गदर्शन और शक्ति लेती हैं। <br /> <br />#Khamenei #AyatollahKhamenei #HijabLaw #HijabControversy #WomenRightsIran #KhameneiOnWomen #IranHijab #HijabProtest #KhameneiTweet #AyatollahAliKhamenei #IranWomen #DefendHijab #KhameneiUS #HijabDebate #KhameneiStatement<br /><br />~PR.152~HT.408~

Buy Now on CodeCanyon