Surprise Me!

टीएमसी से निकाले गए हुमायूं कबीर, निकलने के बाद हुमायूं ने की बड़ी घोषणा

2025-12-04 141 Dailymotion

बाबरी मस्जिद को लेकर बवाल बढ़ने वाला है...ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हुमायूं कबीर को ममता बनर्जी ने पार्टी से निकाल दिया है...तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में 6 दिसंबर के दिन बाबरी मस्जिद के शिलान्यास का एलान किया था...खबर थी कि ममता बनर्जी हुमायूं से नाराज थीं...उन्हें चेतावनी भी दी गई थी...लेकिन हुमायूं कबीर को ममता की चेतावती को नजरंदाज किया...जिसके बाद टीएमसी ने हुमायूं कबीर पर बड़ी कार्रवाई की। पार्टी से निकाले जाने के बाद हुमायूं कबीर की भी प्रतिक्रिया आई है...उन्होंने बताया कि मुझे निकाल दिया गया है और अब वो पश्चिम बंगाल में अपनी पार्टी बनाकर 135 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। जबकि बीजेपी ममता बनर्जी पर हमलावर है।<br /><br /><br />#TMCMLAHumayunKabir, #BabriMasjidcontroversy, #WestBengalpolitics, #TrinamoolCongresssuspension, #FirhadHakimstatement, #MamataBanerjeeaction, #Murshidabaddistrict, #Politicalsuspension, #TMCdisciplinaryaction, #BabriMasjidconstruction

Buy Now on CodeCanyon