पाकिस्तान में इमरान खान और उनके समर्थकों के खिलाफ दमन अब अमेरिका की नजर में आ गया है। 42 अमेरिकी सांसदों ने विदेश मंत्री मार्को रुबियो को पत्र लिखकर पाकिस्तानी सेना और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सांसदों ने वीजा बैन और संपत्ति जब्त करने जैसे कदम उठाने का सुझाव दिया। उन्होंने चेताया कि लोकतांत्रिक संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है और आलोचना करने वालों को निशाना बनाया जा रहा है। अमेरिका की चेतावनी से पाकिस्तानी सेना और असिम मुनीर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। <br /> <br />#PakistanNews #ImranKhan #AsimMunir #USCongress #HumanRights #PakistanPolitics #MilitaryPressure #InternationalAction #PakistaniArmy #GlobalAlert<br /><br />~ED.276~HT.408~
