Putin India Visit: भारत दौरे पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर अपनी कार में बैठाया, जिससे सभी प्रोटोकॉल कोड़ दिए गए। यह कदम दोनों नेताओं के गहरे भरोसे और दोस्ती का प्रतीक माना जा रहा है। आम तौर पर शिष्टाचार के तहत अलग वाहन व्यवस्था होती है, लेकिन पीएम मोदी ने पुतिन को निजी कार में बैठाकर खास अंदाज दिखाया। यह ब्रोमांस और भारत-रूस के मजबूत रिश्तों का संदेश है। जनता और मीडिया ने इसे बहुत ही खास पल बताया। जानिए क्यों पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर यह कदम उठाया। <br /> <br />#Putin #PMModi #PutinIndiaVisit #PutininIndia #PalamAirport #Russia #RussiaIndiaRelation #IndiaRussia #ModiNews #PutinInIndia #PMModi #Diplomacy #PoliticalNews #WorldLeaders #ModiPutinBromance #BreakingNews #Putin #PutinIndiaVisit #PMModi<br /><br />~PR.250~HT.408~
