वेटरन एक्टर अनुपम खेर अपनी मां 'दुलारी' के बहुत करीब हैं। वे अक्सर अपनी मां के साथ प्यारे और क्यूट मोमेंट्स सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जिन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं। हाल ही में वेटरन एक्टर ने अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे उनकी चोट के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनकी मां भी चोट लगने की इंसिडेंट के बारे में बताती दिख रही हैं। उनकी मां के फेस पर चोट का निशान साफ-साफ दिखाई दे रहा हैं। अनुपम खेर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में मां को लगी चोट के इस इंसिडेंट का जिक्र किया है। फैंस उनके इस पोस्ट पर मां के लिए दुआएं और प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं।<br /><br />#AnupamKher #Dulari #VeteranActor #Bollywood #MotherLove #CaringMom #ViralVideo #InjuryUpdate #FamilyLove #HeartfeltMoments #EmotionalVideo #FansLove #BlessingsForMom #StrongMom #MotherDaughterBond #ReemaBhabi #FamilySupport #MomIsBest #Heartwarming #MotherCare #DulariRocks #MomLife #IANS<br />
