जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार को फौरी राहत मिल गई है...दिल्ली के राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश की अदालत ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और मीसा भारती समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने पर अपना आदेश फिलहाल स्थगित कर दिया है...अदालत ने मामले में शामिल सभी आरोपितों की वर्तमान स्थिति की पुष्टि करने के लिए सीबीआइ से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है...लेकिन लालू और उनके परिवार पर राजनीति हलचल भी बढ़ गई है।<br /><br />#Landforjobcase, #LaluPrasadYadav, #Landforjob, #RouseAvenueCourt, #LaluPrasadYadavfamily, #RabriDevi, #TejashwiYadav<br />
