बेबाक भाषा के दो टूक कार्यक्रम में पत्रकार भाषा सिंह चर्चा कर रही हैं राजनीतिक गलियारों में तेज चल रही चर्चाओं की जो बुधवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की प्रेस कांफ्रेंस के बाद अचानक तेज हो गईं। कौन है यह शख़्स जिसके बारे में माना जाता है कि वह मुख्यधारा के मीडिया को नियंत्रित करता है, और क्यों अचानक वह खुद खबरों में है और, बाक़ी कौन-कौन लोग इन चर्चाओं में घिरे हैं।<br />#news #latestnews #newsanalysis #narendramodi #hirenjoshi #pmo #navneetsehgal #Hiteshjain #lawcommission #pib
