जयपुर मुहाना थोक मंडी में पुराने आलू के दामों में भारी गिरावट आई है। पुराना आलू थोक मंडी में तीन रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है, जो पिछले साल की तुलना में बहुत कम है। इसका मुख्य कारण है कि पुराने आलू का बंपर स्टॉक है और नए आलू की आपूर्ति भी बढ़ रही है। आज भी जयपुर िस्थत मुहाना थोक मंडी में पुराना आलू 3 से 9 रुपए के बीच बिका। वहीं नए आलू के दामों में गिरावट शुरू हो गई है। आज थोक मंडी में नए आलू के दाम 8 से 10 रुपए के बीच बोले गए। नए आलू की यूपी से आवक शुरू होने पर दामों में गिरावट होगी।
