नोएडा में एक हैरान कर देने वाला साइबर फ्रॉड सामने आया है, जिसने सभी को चौकन्ना कर दिया है। एक 50 साल के इंजीनियरिंग कंसल्टेंट ने स्टॉक ट्रेडिंग में गैरेन्टीड रिटर्न के नाम पर साइबर क्रिमिनल्स पर भरोसा कर लिया और नतीजा हुआ 12 करोड़ रुपये की भारी भरकम ठगी। WhatsApp पर आए एक मैसेज से शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे ऐसे जाल में बदल गई, जिसने उनकी जिंदगीभर की कमाई को खत्म कर दिया। फर्जी स्क्रीनशॉट, नकली ट्रेडिंग ऐप और IPO के लालच ने इस केस को देश के सबसे बड़े साइबर इन्वेस्टमेंट स्कैम में बदल दिया है। अब पुलिस मनी ट्रेल खंगाल रही है और बैंक अकाउंट्स को फ्रीज करने की कोशिश कर रही है। <br /> <br /> <br />#WhatsApp #CyberSecurity #WhatsAppUpdate #Whatsappnewupdate #OnlineSafety #Spam #whatsappnewfeatures #snapchat #Whatsappfraud #MessagingAppsSpam #WhatsappComplaint #WhatsappFraud #Whatsappnewupdate #Fakemassege #WhatsappUpdate #Updateforwhatsapp #WhatsappFarud<br /><br />~HT.178~
