रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज बेहद अहम बैठक हुई। दोनों नेताओं ने हैदराबाद हाउस में आयोजित 23वीं शिखर बैठक के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि दोनों देशों के रिश्ते कितने गहरे और अहम हैं। वहीं पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।<br /><br />#PutinModiMeet #IndiaRussiaRelations #PutinInIndia #ModiPutinSummit #HyderabadHouse #Diplomacy #StrategicPartnership #InternationalRelations #GlobalAffairs #BreakingNews<br />
