रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे ने देश की अंतरराष्ट्रीय स्थिति और रूस के साथ संबंधों पर बड़ा असर डाला है। इस दौरे में कई महत्वपूर्ण समझौते और चर्चा हुई, जो भारत के आर्थिक, रणनीतिक और रक्षा क्षेत्र में फायदे ला सकते हैं। हालांकि, कुछ विश्लेषकों का कहना है कि इन परिणामों से प्रधानमंत्री मोदी पूरी तरह संतुष्ट नहीं होंगे। इस वीडियो में जानिए पुतिन के दौरे से भारत को क्या हासिल हुआ, किन क्षेत्रों में फायदा हो सकता है और क्या मोदी इस दौरे के नतीजों से खुश होंगे। <br /> <br />#PutinIndiaVisit #PMModi #IndiaRussiaRelations #InternationalNews #DefenseDeals #EconomicGrowth #IndiaStrategicPartnership #PutinVisit2025 #RussiaIndiaTalks #LatestNews<br /><br />~ED.104~HT.408~
