पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को बाबरी मस्जिद की तर्ज पर नई मस्जिद की नींव रख दी है। इस अवसर बड़ी संख्या में मुस्लिम नेता, स्थानीय लोग और हुमायूं कबीर के समर्थक मौजूद रहे। जाहिर है कि हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को इस मस्जिद की आधाशिला रखने का ऐलान किया था और उसके बाद से ही इसको लेकर जबरदस्त राजनीति चल रही थी।<br /><br /><br />#Murshidabad #Beldanga #WestBengalPolitics #HumayunKabir #TMC #MosqueFoundation #NewMosque #PoliticalControversy #LocalNews #BreakingNews #6December #CommunityEvent<br />
