Surprise Me!

इंडिगो एयरलाइन को लेकर बढ़ा बवाल, विपक्षी नेताओं ने सरकार को यूं घेरा

2025-12-06 10 Dailymotion

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो के ऑपरेशन में लगातार 5वें दिन शनिवार को सुधार नहीं दिख रहा है। देश के 4 बड़े एयरपोर्ट समेत कई शहरों से आज भी इंडिगो की 400 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल की जा चुकी हैं। इसके पहले दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट पर रातभर पैसेंजर परेशान दिखे...पिछले चार दिन में रद्द उड़ानों की संख्या 2,000 से ज्यादा हो गई है..जबकि रोजाना करीब 500 फ्लाइट लेट हो रही हैं। इस बीच मामला सुप्रीम कोर्ट में PIL के जरिए पहुंच गया है। PIL के जरिए इंडिगो की गड़बड़ी में तुरंत कानूनी दखल की मांग की गई है। याचिका में बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी को मानवीय संकट और यात्रियों के अधिकारों का उल्लंघन बताया गया है। इतने बवाल के बाद एनडीए और विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, <br /><br /><br />#AirportIndigoCancel, #Indigocrisis, #flightcancellation, #Indigocrewissue, #Airportchaos, #IndigoNews

Buy Now on CodeCanyon