दिल्ली-NCR में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में पहुंच चुका है। ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स यानि AQI 335 दर्ज किया गया है। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। ज्यादातर इलाके रेड जोन में बने हुए हैं। गंभीर होती प्रदूषण की स्थिति लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रही है। वहीं दिल्ली सरकार पॉल्यूशन से निपटने के लिए नॉन स्टॉप काम कर रही है।<br /><br />#DelhiPollution #NCRAirQuality #AQI335 #SeverePollution #AirQualityAlert #SmogInDelhi #PollutionCrisis #CleanAirNow #DelhiWeather #EnvironmentalHealth #PollutionControl #StaySafeDelhi<br /><br /><br /><br />
