बॉलीवु़ड की फेमस एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने हाल ही में अपनी जर्मनी ट्रिप की खूबसूरत झलक को सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। हुमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे जर्मनी के म्यूनिक सिटी के खूबसूरत लोकेशन पर मस्ती करती दिख रही हैं। वीडियो में हुमा को जर्मनी के फूड को एंजॉय करते, कभी वहां की सड़को पर वॉक करते तो कभी सेल्फि क्लिक करते और मस्ती भरे अंदाज में डांस करते देखा जा सकता है। उनकी इस ट्रिप की झलकियों पर सोशल मीडिया यूजर अलग-अलग रिएक्शन देते नजर आए। वर्कफ्रंट की बात करें तो हुमा हाल ही में 'दिल्ली क्राइम 3' और 'महारानी 4' जैसी सीरीज में दिखी हैं। वे जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'बेबी डू डाई डू' और 'खोसला का घोसला 2' में नजर आएंगी।<br /><br /><br />#HumaQureshi #GermanyTrip #MunichCity #TravelVlog #ChristmasVibes #WinterLights #FestiveMarkets #InstagramReel #BollywoodActress #TravelMemories #FoodMoments #StreetWalk #HolidayMood #WinterTravel #CelebrityTravel #ScenicLocations #TravelDiary #VacationVibes #SocialMediaReactions #CharmingMunich #ChristmasMarkets #TravelClips #IANS<br />
