Surprise Me!

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रखी गई बाबरी मस्जिद की नींव, क्या कह रहे पक्ष-विपक्ष के नेता?

2025-12-06 3 Dailymotion

तृणमूल कांग्रेस से निकाले गए विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 'बाबरी मस्जिद' के नाम पर एक मस्जिद की नींव रख दी है। हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद ज़िले में बेलडांगा से सटे इलाके़ में सैकड़ों समर्थकों के साथ फीता काटकर मस्जिद की नींव रखी। हुमायूं कबीर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की भरतपुर सीट से विधायक हैं और पिछले कई दिनों से दावा कर रहे थे कि 6 दिसंबर को वो भरतपुर के बेलडांगा में 'बाबरी मस्जिद' की नींव रखेंगे। जो उन्होंने शनिवार को कर दिया। मस्जिद की नींव के रखे जाने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.<br /><br />#Humayun Kabir, #Murshidabad, #TMC, #babrimasjid, #TrinamoolCongress, #mosqueconstruction, #WestBengalMuslims

Buy Now on CodeCanyon