बिहार की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है...दरअसल जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि निशांत कुमार जल्द ही राजनीति में आ सकते हैं। संजय झा ने कहा कि जेडीयू के कार्यकर्ता, समर्थक और शुभचिंतक सभी चाहते हैं कि अब निशांत कुमार पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि अब अंतिम निर्णय निशांत कुमार को ही लेना है और ये उन्हीं पर निर्भर है कि वो कब पार्टी में औपचारिक रूप से जुड़कर काम करेंगे।<br /><br />#PatnaPolitics, #JDUstatement, #SanjayJha, #NishantKumar, #NitishKumar, #JDUleadership, #politicalentry, #partysupporters, #workingpresident
