Weather Update: दिल्ली-NCR में इस बार ठंड आगमन से पहले ही दस्तक दे चुकी है। अनुमान है कि 15 दिसंबर से बर्फ सी मारती सर्द हवाएँ और तापमान में गिरावट रफ्तार पकड़ सकती है। रातें और सुबह-सवेरे इस ठंड से कंपकंपा देने वाली होंगी। ऐसे में हल्की सी बारिश या कोहरे की वजह से ठंड और बढ़ सकती है। इसलिए 15 दिसंबर के बाद कपड़ों से लेकर अपने रूटीन तक हर तैयारी पहले से कर लें गर्म कपड़े, ओढ़ने-बिछोने का इंतज़ाम, और सर्द हवाओं से बचने की तैयारी। <br /> <br />#WeatherUpdate #DelhiNCR #DelhiWeather #ColdWave #Winter2025 #DelhiWeather #December15 #ColdAlert #WeatherUpdate #IMD <br />
