मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में TMC से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद की तर्ज पर बनने वाली मस्जिद की नींव रखी। कार्यक्रम में 2 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए और नारा-ए-तकबीर, अल्लाहु अकबर के नारे लगाए गए। मुस्लिम समुदाय ने हुमायूं को इस काम के लिए सिर आंखों पर बिठाया। लोगों ने ईंटें ट्रैक्टर, रिक्शा और वैन से लाईं। पुलिस और केंद्रीय बलों की कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह मस्जिद निर्माण चर्चा का विषय बन गया है और सामाजिक और राजनीतिक बहस को बढ़ा सकता है। <br /> <br />#HumayunKabir #BabriMasjid #MurshidabadNews #MuslimCommunity #TMC #ReligiousNews #IndiaNews #PoliticalNews #MosqueConstruction #BengalNews
