Seema Haider और Sachin Meena की कहानी फिर सुर्खियों में है। Greater Noida (Rabupura) से मिली खबरों के अनुसार, सीमा ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर जानकारी दी है कि वे अब छठे बच्चे की मां बनने वाली हैं। इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि वे अभी सातवें महीने में हैं और लगभग February में डिलीवरी की उम्मीद है। पहले उनके चार बच्चे थे, और एक बेटी भारत में हुई; अब यह उनका अगला बच्चा होगा। सोशल मीडिया और मीडिया हाउसों में यह खबर तेजी से वायरल हो रही है। <br />#SeemaHaider #SachinMeena #GreaterNoida #PregnancyNews #ViralTopic #filmibeat<br /><br />~ED.134~
