पंजाब में नवजोत कौर सिद्धू के बयान के बाद राजनीति में नई हलचल मच गई है। चंडीगढ़ में राज्यपाल से मुलाकात के बाद उन्होंने कांग्रेस की स्थिति, सिद्धू की भूमिका और नेतृत्व को लेकर कई बातें सामने रखीं। उन्होंने कहा कि सिद्धू तभी सक्रिय होंगे जब पार्टी उन्हें सही जिम्मेदारी देगी। साथ ही उन्होंने राजनीतिक पदों पर पैसे के प्रभाव को लेकर भी टिप्पणी की, जिससे चर्चा और तेज हो गई। इस वीडियो में हम उनके बयान, उसके राजनीतिक असर और पंजाब की मौजूदा स्थिति को सरल और स्पष्ट रूप में समझा रहे हैं। पूरा मामला जानें। <br /> <br />#PunjabNews #NavjotKaurSidhu #NavjotSinghSidhu #CongressNews #PunjabPolitics #PoliticalUpdate #IndiaNews #BreakingNews #PunjabLatest #HindiNews<br /><br />~HT.96~
