एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह सोशल मीडिया पर पति कुणाल सैन के साथ के 11 इयर्स के टुगेदरनेस को सेलीब्रेट करती नजर आईं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति कुणाल के साथ की कुछ खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें ये कपल कैमरे को प्यारे और रोमेंटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने बेज कलर की स्वीलेस बॉडीकॉन ड्रेस को व्हाइट स्नीकर्स के साथ पेयर किया है, जो उनके लुक को कम्फर्ट और स्टाइलिश बना रहा है। वहीं उनके पति कुणाल ने व्हाइट शर्ट को बेज कलर के ट्राउजर के साथ वियर किया है, जिसमें उनका लुक क्लासिक और थोड़ा फॉर्मल लग रहा है। आकांक्षा ने इन तस्वीरों के साथ पति कुणाल के लिए एक प्यारा और इमोशनल भी कैप्शन लिखा।<br /><br /><br />#AkankshaSingh #KunalSain #Anniversary #Togetherness #CoupleGoals #RomanticPhotos #Celebration #InstagramPost #StylishLook #BeigeDress #WhiteSneakers #ClassicOutfit #EmotionalCaption #LoveStory #11YearsTogether #CelebrityCouple #JaipurWedding #TraditionalMarriage #ViralPhotos #IndianActress #RelationshipGoals #HeartfeltMessage #IANS<br />
