बस्सी. समर्थन मूल्य पर चल रही मूंगफली खरीद में शनिवार को बड़ा मोड़ तब आया जब बस्सी खरीद केन्द्र से किसानों की 350 बोरियों में भरी 122.5 क्विंटल मूंगफली को दौसा वेयरहाउस से वापस लौटा दिया गया। मूंगफली की वापसी के बाद खरीद केन्द्र प्रशासन के साथ किसानों की चिंता भी बढ़ गई है।
