IndiGo Crisis: देश के हवाई अड्डों पर इंडिगो संकट ने यात्रियों की परेशानियों और सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का आरोप है कि इंडिगो के प्रमोटरों ने करोड़ों रुपये इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए भाजपा को दिये, जिसके चलते एयरलाइन पर कोई कड़ा कदम नहीं उठाया गया। DGCA के नियमों में ढील और फ्लाइट कैंसिलेशन ने सुरक्षा और जनता की प्राथमिकता पर प्रश्नचिह्न लगाया। यह केवल विमानन संकट नहीं, बल्कि सरकार की नीयत और लोकतंत्र में कॉरपोरेट दबाव की चिंताजनक तस्वीर है। <br /> <br />#IndiGoCrisis #ElectoralBond #ModiGovernment #AviationSector #FlightCancellation #RahulBhatia #DGCA #OppositionAllegations #CorporateInfluence #IndiaPolitics
