बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय, जिन्होंने 'वंदे मातरम्' लिखा, के घर और लाइब्रेरी की जर्जर हालत को लेकर पश्चिम बंगाल में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। सजल चट्टोपाध्याय का आरोप है कि ममता सरकार ने इस ऐतिहासिक धरोहर की अनदेखी की। लेफ्ट सरकार के समय यह लाइब्रेरी ठीक थी, लेकिन अब बंद पड़ी है। बीजेपी ने हाल ही में इस मुद्दे को उठाया और कार्यक्रम भी आयोजित किया। टीएमसी इसे राजनीतिक आरोप बता रही है। बंकिम चंद्र की विरासत और साहित्यिक महत्व के बावजूद लाइब्रेरी की हालत चिंताजनक है, और यह चर्चा का विषय बनी हुई है। <br /> <br />#BankimChandra #VandeMataram #WBPolitics #TMC #BJP #HeritageNeglect #KolkataNews #LiteraryHeritage #WestBengalNews #PoliticalControversy<br /><br />~HT.96~
