Surprise Me!

Dharmendra की 90th बर्थ एनिवर्सरी पर Hema Malini का इमोशनल मैसेज, बोलीं “You left me heartbroken”

2025-12-08 6 Dailymotion

बॉलीवुड वेटरन एक्ट्रेस और मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने अपने लेट पति और मशहूर एक्टर धर्मेंद्र की 90th बर्थ एनिवर्सरी पर एक इमोशनल मैसेज लिखा। वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की डेथ को दो हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं और हेमा ने कहा कि वे अब भी टूटे हुए दिल के टुकड़ों को समेटने की कोशिश कर रही हैं। हेमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर धर्मेंद्र के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर कीं हैं और इमोशन मैसेज के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी। धर्मेंद्र के जन्मदिन पर हेमा ने उनके लिए शांति और खुशी की दुआ की और उनकी विनम्रता व सादगी की तारीफ की। बता दें, धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वे भारतीय सिनेमा के सबसे सफल, पॉपुलर और हैंडसम सितारों में गिने जाते थे। छह डिकेड से ज्यादा लंबे करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।<br /><br /><br />#Dharmendra, #HemaMalini, #Bollywood, #VeteranActor, #EmotionalTribute, #90thBirthday, #BirthAnniversary, #HeartfeltMessage, #ViralPost, #IndianCinema, #LegendaryStar, #HindiFilms, #IconicCouple, #TributePost, #SocialMedia, #PadmaBhushan, #Memories, #LoveStory, #CelebrityNews #IANS<br />

Buy Now on CodeCanyon