बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख कभी अपनी खूबसूरत तस्वीरों, कभी फनी पोस्ट तो कभी खास पलों की झलक को अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरों को फैंस बीच शेयर किया, जिसमें वे अपनी दिलकश अदाओं और सादगी भरे अंदाज के साथ कैमरे को अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं। लुक की बात करें तो, तस्वीरों में जेनेलिया ने मरून वाइन कलर की सेक्विन साड़ी और मैचिंग वाइन कलर के ब्लाउज को गोल्ड प्लेटेड डायमंड नेकलेस और इयररिंग्स के साथ पेयर किया है। इसके अलावा फिंगर्स में उन्होंने रिंग्स भी पहनी हुई हैं। ओवरऑल उनका ये लुक खूबसूरत के साथ-साथ बेहद रॉयल दिख रहा है। फैंस जेनेलिया के इस सादगी वाले अंदाज पर लोग अपना प्यार बरसाते नजर आए।<br /><br /><br />#GaneliaDeshmukh #BollywoodStyle #SareeLove #MaroonSaree #SequinsSaree #RoyalLook #ElegantStyle #FashionInspo #CelebrityFashion #InstagramFashion #SareeFashion #TraditionalLook #GlamorousStyle #JewelryGoals #GoldNecklace #EarringsOfTheDay #RingsStyle #BeautyInspo #MondayMotivation #FansLove #StyleStatement #ChicOutfit<br />
