AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में कहा कि वंदे मातरम को जबरन थोपना संविधान के खिलाफ है और देशभक्ति की कसौटी नहीं हो सकता। उन्होंने चेताया कि भारत को धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए, वरना गांधी-आंबेडकर की राह छोड़कर कट्टरवाद को बढ़ावा मिलेगा। ओवैसी ने कहा कि मुसलमान होना देशप्रेम में कमी नहीं लाता और तमाम हमलों के बावजूद वे देश से जुड़े रहेंगे।उन्होंने जोर दिया कि सच्ची देशभक्ति गरीबी, बेरोजगारी और आतंकवाद खत्म करने में है। ओवैसी ने बताया कि संविधान नागरिकों को किसी भी धर्म या प्रतीक को मानने के लिए मजबूर नहीं करता। <br /> <br /> <br />#AsaduddinOwaisi #VandeMataram #ParliamentWinterSession #WinterSession2025 #VandeMataramDebate #Debatein Parliament #AIMIM #AsaduddinOwaisiAIMIM #AsaduddinOwaisionVandeMataram
