Smriti Mandhana और Palash Muchhal की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा के बाद आखिरकार एक बड़ा अपडेट आया है। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इंटरनेट पर फैली बातों को लेकर फुलस्टॉप लगाया है। स्मृति ने पोस्ट में साफ तौर पर शादी कैंसिल होने की बात कही है। वहीं Palash ने भी पोस्ट में अपने रिश्ते से मूव ऑन करने की बात लिखी है। बता दें कि पिछले कई हफ्तों से दोनों की शादी टलने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी अफवाहें फैली थीं, जिसमें एक इंस्टाग्राम चैट में Palash किसी लड़की से फ्लर्ट करते दिखे थे। लेकिन दोनों की स्टोरी देखकर ऐसा लगता है कि शायद इस रिश्ते का सफर यहीं खत्म हो चुका है। <br /> <br />#SmritiMandhana #PalashMuchhal #WeddingCancel #CelebrityStatement #ViralNews #EntertainmentNews #SmritiMandhanaPalashMuchhal #PalashMuchhalViralChat <br />#SmritiPalashWeddingCancel #SmritiInstagramStory #PalashInstaStory<br /><br />~HT.96~
