Pakistan के नए CDF और COAS फील्ड मार्शल आसिम मुनीर (Asim Munir) ने पद संभालते ही भारत को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में पाकिस्तान पर कोई हमला होता है, तो इसका जवाब पहले से तेज और कड़ा होगा। मुनीर ने मॉर्डन युद्ध के नए आयामों जैसे साइबरस्पेस, AI, क्वांटम कंप्यूटिंग और स्पेस पर भी बात की। अफगान तालिबान को लेकर भी उन्होंने चेतावनी दी। उनके CDF बनने के साथ ही उन्हें परमाणु हथियारों की कमान भी मिली। इस कदम ने क्षेत्रीय सुरक्षा और भारत-पाकिस्तान तनाव पर नई बहस को जन्म दिया। <br /> <br />#AsimMunir #PakistanCDF #COAS #IndiaPakistanTensions #VandeMataramControversy #IndianNews #BreakingNews #MilitaryUpdates #OneIndiaNews #DefenseNews <br /> <br />
