लोकसभा में वंदे मातरम पर हुई बहस के बाद यह मुद्दा मंगलवार को राज्यसभा में भी गरमाता दिखा। चर्चा के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे अचानक दलितों से जुड़े भेदभाव के मामलों पर बोलने लगे, जिसके बाद जेपी नड्डा ने उन्हें रोकते हुए कहा कि यह बहस वंदे मातरम पर केंद्रित है और विषय से भटकना ठीक नहीं। नड्डा ने स्पष्ट किया कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है, लेकिन बहस का अपना अनुशासन होता है। खरगे और नड्डा के बीच इस तनातनी के बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ और पीठासीन को सभी सदस्यों को शांत कराने के लिए दखल देना पड़ा। <br /> <br />#JP Nadda #Mallikarjun Kharge #RajyaSabhaDebate #ParliamentWinterSession #VandeMataramDebate #DebateinParliament #JPNaddaVsKharge #BJP #Congress<br /><br />~HT.178~ED.106~GR.122~
