संसद में किरेन रिजिजू ने कांग्रेस सांसदों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सदन का समय बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सांसद केवल अपने विषय, यानी चुनाव सुधार पर ही चर्चा करें। उन्होंने कहा, 'हम सुनने के लिए ही यहां बैठे हैं, लेकिन अगर मुद्दे से हटकर बात करेंगे तो सदन का समय व्यर्थ जाएगा।' विपक्षी नेता ने साफ कहा कि चुनाव सुधार जैसे अहम विषय पर ही बोलना चाहिए और अन्य मामलों पर चर्चा करके सदन का समय क्यों खराब किया जा रहा है। <br /> <br />#KirenRijiju #RahulGandhi #BJP #Congress #RahulGandhiSpeech #RahulGandhiOnVoteTheft #KirenRijijuOnRahul #ParliamentWinterSession
