राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में चुनाव सुधार पर करीब 28 मिनट की स्पीच दी। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि RSS और BJP देश की संस्थाओं पर कब्जा कर रही हैं, इनमें चुनाव आयोग, ईडी, सीबीआई, आईबी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट शामिल हैं। इससे साफ है कि बीजेपी चुनाव आयोग को कंट्रोल कर रही है, जिससे लोकतंत्र को नुकसान हो रहा है। अब राहुल गांधी के इन आरोपों पर एनडीए नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और नेता राहुल गांधी पर हमलावर हैं। जबकि विपक्षी नेता राहुल गांधी के बयान पर सहमति जता रहे हैं और सरकार को अहंकारी करार दे रहे हैं। <br /><br />#parliamentliveupdates, #parliamentlive updatestoday, #VandeMataram, #indianparliament, #parliamentwintersession, #narendramodi, #Rahulgandhi
