<p>खबर है कि, सत्तारूढ़ महायुति के घटक दल भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के बीच कई दिनों तक चली खींचतान के बाद दोनों दलों ने मुंबई और ठाणे सहित महाराष्ट्र में महानगर पालिकाओं का चुनाव गठबंधन के रूप में लड़ने का फैसला किया है. इस पर शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि, कैसी सहमती दोनों एक दूसरे का पैर खींचते रहते हैं. बता दें कि, महानगर पालिका चुनावों की तारीखों की घोषणा होनी अभी बाकी है. एसआईआर पर संसद में हो रही बहस पर उन्होंने कहा कि, चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी का आयोग है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण में कई स्थानों पर महायुति के सहयोगी एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. इस कारण से कुछ स्थानों पर टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. </p>
