<p>राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान स्वाती मालीवाल ने पंजाब का उदाहरण देते हुए एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग “शीशमहल की जिंदगी दुबारा जी रहे हैं”, जिसके बाद सदन का माहौल गर्मा गया।<br>उनका निशाना आखिर किस पर था? यह बयान किस संदर्भ में आया? और संसद में इसके बाद क्या हुआ?</p>
