कर्नाटक में टीपू सुल्तान जयंती मनाने को लेकर पुराना राजनीतिक विवाद एक बार फिर भड़क गया है। कर्नाटक कांग्रेस के विधायक विजयनंद काशापनव्वार ने मांग की है कि राज्य में टीपू सुल्तान की जयंती फिर से मनानी शुरू करनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने विधानसभा में अटेंशन मोशन लाने की भी वकालत की है। लेकिन बीजेपी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। बीजेपी इसका विरोध कर रही है और कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। लेकिन कांग्रेस टीपू सुल्तान को कर्नाटक का हीरो बता रही है। कांग्रेस के मुताबिक टीपू सुल्तान हिस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं।<br /><br /><br />#KarnatakaTipuJayanti2025, #TipuSultancontroversyKarnataka, #CongressTipuJayantirevival, #BJPBinLadenjab, #VijayanandKashapanavvarMLAdemand, #LaxmiHebbalkarTipusupport, #BJP #opposition, #TipuSultan
