Delhi Rouse Avenue Court on Sonia Gandhi: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक याचिका पर कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी को नोटिस जारी किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि 1980–81 की वोटर लिस्ट में उनका नाम उस समय शामिल किया गया था जब वे कथित तौर पर भारतीय नागरिक नहीं थीं। याचिकाकर्ता विकास त्रिपाठी ने मजिस्ट्रेट द्वारा शिकायत खारिज किए जाने को चुनौती दी है। कोर्ट ने पूरे केस का रिकॉर्ड मंगाया है और अगली सुनवाई 6 जनवरी को तय की है। इस मामले पर राजनीतिक हलचल तेज है और कंगना रनौत ने भी टिप्पणी कर चर्चा बढ़ा दी है। <br /> <br />#SoniaGandhi #DelhiCourt #DelhiRouseAvenueCourt #VoterListCase #IndianCitizenship #PoliticalNews #RouseAvenueCourt #KanganaRanaut #BreakingNews #IndianPolitics #ElectionControversy<br /><br />~HT.178~PR.250~GR.122~
