Surprise Me!

Cow Chicken Momos Video: गाय को चिकन खिलाने वाले युवक के घर पहुंचे हिंदू गौरक्षा दल, फिर जो हुआ...

2025-12-10 3 Dailymotion

Cow Chicken Momos Video: एक छोटा सा वीडियो… मुश्किल से कुछ सेकंड का। <br />लेकिन असर? ऐसा जैसे गुरुग्राम की गलियों में किसी ने तूफान छोड़ दिया हो। <br />लोग अपने मोबाइल स्क्रीन पर बार-बार रीप्ले दबा रहे थे (YouTuber Ritik <br />Chandana) क्योंकि जो दिख रहा था, उस पर विश्वास करना ही मुश्किल था। एक <br />तरफ एक कॉलेज स्टूडेंट… हाथ में मोमोज की प्लेट। दूसरी तरफ ठीक सामने खड़ी <br />एक गाय। और बीच में सोशल मीडिया की चमक-दमक और संवेदनशीलता का वो टकराव… <br />जिसने इंटरनेट को दो हिस्सों में बाँट दिया। गुरुग्राम की न्यू कॉलोनी का <br />रहने वाला 20 वर्षीय ऋतिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी में BA English Honours का <br />छात्र है। पढ़ाई के साथ-साथ वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव था। खासकर एक <br />ऐप—Web Prism, जहाँ लाइव टास्क पूरे करने पर पैसे भी मिलते हैं और फॉलोअर्स <br />भी। यानी जितना बड़ा स्टंट… उतनी बड़ी कमाई। और इसी ‘कंटेंट की दौड़’ में <br />ऋतिक ने वो कर दिया, जिसने माहौल आग की तरह भड़का दिया। जैसे ही वीडियो <br />हिंदू संगठनों और गौ रक्षा दलों तक पहुंचा… गुस्सा फट पड़ा। कुछ ही देर में <br />लोग ऋतिक को पकड़ने पहुँच गए। वीडियो दिखाकर सवाल पूछे गए, जवाब मांगे गए… <br />और अंत में उसे माफी भी मांगनी पड़ी। आखिर क्या कुछ हुआ? चलिए जानते हैं... <br /> <br />#HaryanaCowVideo #CowEatChickenMomos #GurugramViralVideo #CowControversy <br />#HaryanaNews #ViralVideoIndia #BreakingNews #CowNonVegVideo <br />#TrendingNews #IndianNews #SocialMediaViral #CowProtection<br /><br />~PR.89~HT.408~

Buy Now on CodeCanyon