यमन में एक बड़ा भू-राजनीतिक झटका सामने आ रहा है, जहाँ सऊदी अरब ने UAE-समर्थित सदर्न ट्रांज़िशनल काउंसिल (STC) को अब तक की सबसे सख़्त और निर्णायक चेतावनी जारी की है। तेज़ 10-दिवसीय अभियान के बाद STC ने महत्वपूर्ण तेल क्षेत्रों, रणनीतिक तटीय शहरों और यमन के लगभग 70% तेल भंडार वाले क्षेत्रों पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है। <br /> <br />सऊदी नेतृत्व—जिसमें मेजर जनरल मोहम्मद अल-कहतानी भी शामिल हैं—ने स्पष्ट मांग रखी है कि विदेशी-समर्थित मिलिशियाओं को पूरी तरह हटाया जाए और हदरामौत में पहले जैसा सुरक्षा ढाँचा बहाल किया जाए। <br /> <br />इस बीच, UAE-समर्थित बलों ने सऊदी-समर्थित सैनिकों को कई क्षेत्रों में पीछे धकेलते हुए अहम ठिकानों पर कब्ज़ा जारी रखा है। इसके साथ ही रियाद और अबू धाबी के बीच तनाव खतरनाक स्तर पर पहुँच रहा है। <br /> <br />विशेषज्ञों के अनुसार, यह आंतरिक खाड़ी प्रतिद्वंद्विता क्षेत्रीय शक्ति-संतुलन को गहराई से प्रभावित कर सकती है और स्थिति किसी बड़े संघर्ष में भी बदल सकती है—जो मध्य पूर्व की रणनीतिक दिशा पर दूरगामी असर डाल सकता है। <br /> <br />#SaudiUAEClash #YemenOilFields #SaudiWarningUAE #STCvsSaudi #YemenConflict #MiddleEastTensions #HadhramautCrisis #UAEBackedForces #SaudiArabiaNews #YemenWarUpdates #BreakingNews #STCAdvance #YemenOilWar #SaudiUAEConflict #GulfTensions #YemenBattlefield #SaudiUltimatum #UAEYemenOperations<br /><br />~ED.276~HT.408~
