संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को चुनाव सुधार पर जारी चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखे वार किए। अमित शाह बोल ही रहे थे कि तभी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उठे और बोले कि अमित शाह मेरी 3 प्रेस कॉन्फ्रेंस के जवाब दें, मैं उन्हें चैलेंज देता हूं। इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि वो उनके हिसाब से नहीं खुद से तय करेंगे कि कब किसका जवाब देना है, नेता प्रतिपक्ष धैर्य रखें। चर्चा के दौरान ही विपक्ष ने वॉक आउट कर दिया।<br /><br />#Parliament, #ParliamentLIVEUpdates, #Parliamentwintersession, #ElectionReforms, #Sir, #ParliamentSIR, #SIRDebateinParliament, #ELectionReformDebateinParliament, #AmitShah, #RahulGandhi, #AmitShahVsrahulGandhi, #ElectoralReforms
