मुंबई, महाराष्ट्र: एक्ट्रेस अलीशा पंवार और संजय गगनानी ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'विन्नी की किताब' को लेकर IANS के साथ खास बातचीत की। इस बातचीत में दोनों एक्टर्स ने किरदार की खास बातों के बारें में बताया। विन्नी का रोल अदा कर रहीं अलीशा पंवार ने बताया कि 'विन्नी की किताब' की कहानी के माध्यम से दिखाया गया है कि आप कभी भी अपने पैरों पर खड़े हो सकते हो। सिर्फ आपको खुद पर भरोसा होना चाहिए। वहीं, संजय गगनानी ने रोल को करने के पीछे की वजह को लेकर कहा कि उन्हें ये स्टोरी काफी अलग और पॉवरफुल लगी। ये लोगों को एंटरटेन करने के साथ ही मैसेज भी देगी। 'विन्नी की किताब' की कहानी के बारे में बातते हुए एक्टर्स ने कहा कि विन्नी बड़ी ही सुंदरता से अपनी डिजायर्स को सामने रखती हैं, जोकि आगे जाकर उनकी ताकत बनती भी नजर आएगी। साथ ही विन्नी किस तरह से अपने लिए स्टैंड लेती है, इसे काफी सुंदरता से दिखाया गया है। इसके अलावा अलीशा पंवार और संजय गगनानी ने ये भी बताया कि निजी ज़िंदगी में उनके लिए प्यार की क्या परिभाषा है? आखिर में एक्ट्रेस अलीशा पंवार ने कहा कि सीरीज में उन्होंने दिल से परफॉर्म किया है, जोकि फैंस के दिल तक जरुर पहुंचेगा। 'विन्नी की किताब' 11 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।<br /><br />#AalishaPanwar #SsanjayGaggnania #SanjayGagnani #VinnyKiKitaab #WebSeries #ActingJourney #EmotionalDrama #ComedySeries #FamilySeries #Parenting #CharacterGrowth #MatureStoryline #IndianWebSeries #ActorInterview #UpcomingSeries #Bollywood #FilmExperience #IANS<br />
