दिल्ली में प्रदूषण का स्तर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के अनुसार, राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 282 दर्ज किया गया है, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है। वहीं, कई इलाकों में सुबह 7 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों में कई इलाकों का AQI 300 से भी अधिक पाया गया है। सबसे खराब स्थिति बवाना (334), जहांगीरपुरी (341), रोहिणी (339), अशोक विहार (331), डीटीयू (331), मुंडका (326), अक्षरधाम (302) और विवेक विहार (319) दर्ज की गई है। राजधानी और एनसीआर में सुबह और शाम के समय हालात सबसे ज्यादा बिगड़ जाते हैं। <br /> <br />#DelhiAirPollution #DelhiPollution #DelhiAQI #DelhiAQIReport #CPCB #Pollution #DelhiNews #RekhaGupta #DelhiAQIToday<br /><br />~HT.318~ED.106~
