Surprise Me!

Loksabha में भाग खड़ा हुआ विपक्ष, कांटों की तरह चुभीं अमित शाह की तीखी बात!

2025-12-11 0 Dailymotion

<p>लोकसभा में चुनावी सुधारों (Electoral Reforms) पर चर्चा के दौरान उस समय माहौल गरम हो गया जब विपक्षी सांसद वॉकआउट कर गए। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कहा कि “वे 200 बार बॉयकॉट करें, लेकिन देश में एक भी घुसपैठिया वोट नहीं करेगा।”</p><p>अमित शाह ने कहा कि सरकार की नीति स्पष्ट है—“Detect, Delete and Deport”, जबकि विपक्ष की नीति पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष घुसपैठ पर चर्चा से बच रहा है।</p>

Buy Now on CodeCanyon