Goa Fire Case: Luthra Brothers की गिरफ्तारी की Inside Story, Thailand में कैसे दबोचे गए? | News <br />Goa Fire Case में फरार चल रहे Luthra Brothers आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। Goa Police ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए उन्हें Thailand से गिरफ्तार किया है। इस वीडियो में जानें आखिर कैसे पुलिस ने बिछाया यह जाल। <br />गोवा अग्निकांड (Goa Fire Incident) के मुख्य आरोपी Luthra Brothers, जो लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से दूर थे, अब पकड़े जा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, गोवा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी विदेश भागने की फिराक में हैं और Thailand में छिपे हुए हैं। पुलिस ने कूटनीतिक रास्तों और अपनी स्पेशल टीम की मदद से उन्हें धर दबोचा। <br />About the Story: <br /> <br />#LuthraBrothers #GoaFire #GoaPolice #OneindiaHindi<br /><br />~HT.318~ED.106~
