लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस के दौरान माहौल तब गरमा गया जब विपक्ष लगातार सवालों की बौछार करता रहा। इस पर अमित शाह ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा,'आपकी मनमर्जी से संसद नहीं चलेगी।' ईवीएम पर उठ रहे सवालों को लेकर शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब से चुनावों में चोरी बंद हुई है, तभी से विपक्ष के पेट में दर्द शुरू हो गया है। वोटों की चोरी के आरोपों पर पलटवार करते हुए शाह ने कांग्रेस सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया और कहा कि असली गड़बड़ियां तो उनके समय में होती थीं। <br /> <br />#AmitShah #SIR #AmitShahSpeech #AmitShahSIR #AmitShahLokSabhaSpeech, #AmitShahonRahulgandhi #Congress #BJP #HomeMinister<br /><br />~HT.318~
