Surprise Me!

Parliament: SIR पर संसद में आर-पार... विपक्ष की ललकार सुन Amit Shah बोले - एक-एक बात का जवाब दूंगा

2025-12-11 4 Dailymotion

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस के दौरान माहौल तब गरमा गया जब विपक्ष लगातार सवालों की बौछार करता रहा। इस पर अमित शाह ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा,'आपकी मनमर्जी से संसद नहीं चलेगी।' ईवीएम पर उठ रहे सवालों को लेकर शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब से चुनावों में चोरी बंद हुई है, तभी से विपक्ष के पेट में दर्द शुरू हो गया है। वोटों की चोरी के आरोपों पर पलटवार करते हुए शाह ने कांग्रेस सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया और कहा कि असली गड़बड़ियां तो उनके समय में होती थीं। <br /> <br />#AmitShah #SIR #AmitShahSpeech #AmitShahSIR #AmitShahLokSabhaSpeech, #AmitShahonRahulgandhi #Congress #BJP #HomeMinister<br /><br />~HT.318~

Buy Now on CodeCanyon