Surprise Me!

Rahul Gandhi के सवालों का आखिर क्यों नहीं BJP दे पाई जवाब? Congress MP Gaurav Gogoi नो बोला धावा

2025-12-11 4 Dailymotion

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में सरकार से बेहद अहम सवाल पूछे, जिनका भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के पास कोई ठोस जवाब नहीं है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने CCTV तस्वीरें जारी करने से जुड़े कानून में बदलाव और मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट को सार्वजनिक न करने जैसी चिंताओं पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। गोगोई के अनुसार, जब भाजपा इन सवालों का उत्तर नहीं दे पाती, तो वह मुद्दों से भटकाने और राहुल गांधी की छवि खराब करने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और आम नागरिक के वोट की सुरक्षा के लिए आवाज उठाती रहेगी। <br /> <br />#GauravGogoi #RahulGandhi #LokSabha #ElectionIssues #Congress #BJP #AmitShah #GauravGogoiOnCCTV #GauravGogoiOnVotingMachine #ParliamentWinterSession<br /><br />~HT.408~

Buy Now on CodeCanyon