अमेरिका ने पाकिस्तान के F-16 विमानों के अपग्रेड के लिए 686 मिलियन डॉलर का प्रस्ताव संसद को भेजा है। इस पैकेज में लिंक-16 टैक्टिकल डेटा लिंक, नई एवियोनिक्स, क्रिप्टो ग्राफिक डिवाइस, मिशन प्लानिंग सॉफ्टवेयर, स्पेयर पार्ट्स और ट्रेनिंग शामिल हैं। लॉकहीड मार्टिन इस अपग्रेड को पूरा करेगी। अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि इससे पाकिस्तान के ब्लॉक-52 और मिड-लाइफ एफ-16 विमानों की उम्र 2040 तक बढ़ जाएगी। भारत इस कदम को ध्यान से देख रहा है। अब अमेरिकी संसद अगले 30 दिन में इसे मंजूरी या रोकने का फैसला करेगी। <br /> <br />#PakistanF16 #F16Upgrade #LockheedMartin #DefenseNews #IndiaPakistanTension #MilitaryUpgrade #USDefenseDeal #SouthAsiaSecurity #CIC #CVC<br /><br />~HT.408~
